-पुलिस ने चोरो के साथ बालअपचारी को भी पकडा
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना उत्तर पुलिस ने चोरी की अनावरण करते हुए एक बालअपचारी सहित पांच अंतर्राजीय चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिलें, 17 मोबाइल बरामद हुए हैै। बरामद मोबाइलो की कीमत एक लाख 60 हजार रूपये बताई गई है। पांच चोरो को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीओ सिटी हिमांशु गौरव के नेतृव में थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, जैसे ही वह मौहल्ला गोपाल नगर खंडर के पास बिल्डिंग में छापा मारकर चार चोरो, एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया है।
पकडे गए चोरो में सोनू पुत्र महेश निवासी ककरऊ कोठी, अवतार पुत्र रामलाल शंखवार निवासी टापा पैंठ, सत्यदेव उर्फ पिंटू पुत्र पिंटू सिंह जाटव निवासी टापा कलां, विशाल पुत्र अनिल बाल्मीकी निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर व एक बालअपचारी है। बालअपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेशकर कार्यवाही की जाएगी।
सीओ सिटी ने बताया कि पकडे गए चोर मथुरा, वृंदावन, मेंहदीपुर बालाजी, बटेश्वर नाथ मंदिर एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशनों, होटलो, भीडभाड वाले क्षेत्रों में मोबाइलों को चुुराते थे और कम पैसों में बेचते थे। पुलिस ने दो चोरी की बाइकें, 17 बाइकें बरामद किए है।