फिरोजाबाद: नारायण दिव्यांग सेवा समिति ने एआरएम शिकोहाबाद को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने दिव्यांगजनों की समस्या से संबंधित एक ज्ञापन परिवहन विभाग की एआरएम शशि रानी डिपो को सौंपा है। जिसमें कहा है कि परिचालकों द्वारा दिव्यांगजनो से अपशब्द प्रयोग किये जाते है, परिचालकों द्वारा बसों को नहीं रोका जाता है। एआरएम ने समिति की बात को सुनकर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री पंडित अनूप शास्त्री, तिवारी लाल, जोगिंदर, अनिल कुमार, रामपाल, रामधनी, रमेश, अनुज आदि मौजूद रहे।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1272