फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने दिव्यांगजनों की समस्या से संबंधित एक ज्ञापन परिवहन विभाग की एआरएम शशि रानी डिपो को सौंपा है। जिसमें कहा है कि परिचालकों द्वारा दिव्यांगजनो से अपशब्द प्रयोग किये जाते है, परिचालकों द्वारा बसों को नहीं रोका जाता है। एआरएम ने समिति की बात को सुनकर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री पंडित अनूप शास्त्री, तिवारी लाल, जोगिंदर, अनिल कुमार, रामपाल, रामधनी, रमेश, अनुज आदि मौजूद रहे।