फिरोजाबाद: इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय एवं जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किए जा रहे हैं। जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी। जिसको विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर कर दी गई है।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1321