शिकोहाबाद: लोडर वाहन चालक के साथ मारपीट, रुपय छीने

-पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया, आपसी रंजिश का है मामला

शिकोहाबाद। रविवार सुबह चार बजे के करीब थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरी रोड पर माढ़ई गांव के समीप एक लोडर चालक ने आरोप लगाया कि उसके साथ ईको कार सवार कुछ युवकों ने मारपीट की। विरोध पर उसके ऊपर चाकू से हमला किया। इतना ही नहीं आरोपी उसकी जेब में रखे सात हजार रुपये भी छीन कर ले गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है।

मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्रांतगर्त गांव पहाड़पुर निवासी अवनीश कुमार (30) आगरा की तरफ से पाइप लाद कर लोडर वाहन से मैनपुरी की तरफ जा रहा था। जब उसका वाहन माढ़ई के समीप पहुंचा, तभी पीछा कर रहे ईको कार सवारों ने उसे ओवर टेक कर रोक लिया। इसके बाद ईको सवार युवक उतरे और उसको गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसमें से एक व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके पेट के पास बगल में घुस गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।इसके बाद ईको सवार लोग उसकी जेब में रखे सात हजार रुपये छीन कर भाग गये। घटना की जानकारी पीड़ित लोडर वाहन चालक ने थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल का मेडिकल कराया है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है। विरोधियों को फंसाने की साजिश की बू आ रही है। उन्होंने घटना को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर ही कार्यवाही की जायेगी।

 

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 845