शिकोहाबाद। द एशियन स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अनन्या अग्रवाल ने इंडिया जीनियस अवार्ड में स्टेट टॉप किया है। छात्रा ने स्टेट टापर बनकर शहर का मान बढ़ाया है। प्रयास स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में प्रतिष्ठित इंडिया जीनियस अवार्ड में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर अनन्या अग्रवाल स्टेट टॉपर रहीं।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए राजपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें आमंत्रित किया है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र यादव के नेतृत्व में राजभवन में अनन्या अग्रवाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगीं। इंडिया जीनियस अवार्ड के सीईओ अमित श्रीवास्तव ने छात्र को सर्टिफिकेट व टैबलेट प्रदान किया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक आशुतोष वर्मा को इंडिया जीनियस अवार्ड का बेस्ट स्टेट कोऑर्डिनेटर का अवार्ड भी दिया गया।
प्रबंधक राजेंद्र यादव ने अनन्या अग्रवाल की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर विष्णु अग्रवाल, राजेश यादव, बृजेश यादव, अनस, शिवनाथ, योगेश, प्रिया चरण, कृष्ण प्रकाश, आरुषि, अरुण मिश्रा, राजकुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।