फिरोजाबाद: प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपाइयों में आक्रोश

-एसपी सिटी को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और यहां एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे भाजपाईयों ने एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौंप कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा सोशल साइट्स पर पीएम मोदी और केजरीवाल का कार्टून बना कर लिखा आपदा गई, विपदा आ गई। जिसके बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है।
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कानूनी कार्यवाही करवाने को एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद को शिकायती पत्र सौंपा है। साथ ही कहा कि कांग्रेस नेत्री ने देश के प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने का काम किया है। यह निंदनीय है।
ज्ञापन देने वालों में गोपाल कृष्ण सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र सावन झा, महेन्द्र द्विवेदी, सतीश चंद्र प्रजापति, दीपक गुप्ता, सतेन्द्र यादव सेटी, विशाल मोहन यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह, अंकित गुप्ता आदि रहे।