शिकोहाबाद: डीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण

-क्रय केंद्र पर आए किसान का माला पहना कर और मिठाई खिला कर किया स्वागत

शिकोहाबाद। बुधवार से मंडी समिति में बने गेहूं क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान क्रय केंद्र पर गेहूं बेंचने आए किसान का डीएम ने माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्र पर बेंच कर उचित लाभ उठाने की अपील भी की।

जिलाधिकारी रमेश रंजन दोपहर एक बज कर 20 मिनट पर मंडी समिति पहुंचे और 1.40 मिनट पर वह चले गये। मंडी में वह 20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेता सिंह से गेहूं क्रय केंद्र के बारे में जानाकरी की। इसके साथ ही उन्होंने मंडी पर पुहंचे किसान सतीश कुमार निवासी नगला पौपी का फूल माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। डीएम द्वारा सम्मानित होने पर किसान काफी उत्साहित दिखे। सतीश ने 30 कुंतल गेहूं क्रय केंद्र पर बेंचा है। वही सुजावलपुर निवासी केवरन सिंह गेहूं बेचने के लिए जानकारी करने पहुंचे, तो डीएम ने उनका भी सम्मान किया।

जिलाधिकारी ने किसानों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेंचे और अच्छी मुनाफा कमाएं। उन्होंने बताया कि इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये क्विंटल रखा है। डीएम के साथ एडीएम विशु राजा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेता सिंह, विपरण अधिकारी ब्रजेश गंगवार, क्षेत्रीय विपरण अधिकारी प्रमोद कुमार, मंडी द्वितीय नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

विपणन अधिकारी ब्रजेश गंगवार ने बताया कि बुधवार से ही क्रय केंद्र पर खरीददारी शुरु हुई है। मंडी में पहली आवक को क्रय केंद्र पर खरीदा गया है। केंद्र 17 मार्च से 15 जून तक संचालित रहेगा। उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदें और सुविधाओं का लाभ उठाएं।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1209