शिकोहाबाद: मिस फेयरवैल दिव्या एवं मिस्टर फेयरवैल हर्ष रहे

-फेयरवैल में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

शिकोहाबाद। माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल और गार्डेनिया इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर कक्षा के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को विदाई दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।

कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए शनिवार को एक फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष तथा माइंड पावर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर योगेश कुमार यादव ने बच्चों के बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए माइंड पावर यूनिवर्सिटी में बच्चों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।

विद्यालय में विदाई समारोह का बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ आयोजन किया। जिसमें मिस फेयरवेल दिव्या यादव एंड मिस्टर फेयरवैल हर्ष यादव रहे। वहीं गार्डेनिया इंटर कलेज में भी विदाई समारोह में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 12 के छात्र हरीश कुमार और अहद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल कतिया।

इस दौरान प्राची शुक्ला और गुलशन के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया। जिसमें प्रधानाचार्य विपनेश कुमार, प्रबंधक भूपेंद्र सिंह यादव, अनूप शर्मा, सिकंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, रौनक अग्रवाल, दिव्यांशी यादव, अनुराग यादव, मंजीत यादव, ध्रुवज राज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 199

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!