शिकोहाबाद: पड़ोसन पर आभूषण चोरी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
शिकोहाबाद। एटा रोड स्थित मोहल्ला जगदम्बा नगर की एक महिला ने अपनी पड़ोसन पर आभूषण चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मधू बघेल निवासी मोहल्ला जगदम्बा नगर एटा रोड के पड़ोस में संध्या निवासी ग्राम रूरिया रूचन थाना नगला खंगर किराये पर परिवार के साथ रहती है। पड़ोस में होने के कारण परिवारों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि 11 अप्रैल को पीड़िता अपनी भैंस के पास मकान के सामने बैठी थी। इसी दौरान पीड़िता के घर से संध्या निकलते हुए दिखाई दी। लेकिन उस समय कोई ध्यान नही दिया। जब 14 अप्रैल को पीड़िता ने अपनी अलमारी खोली तो अलमारी से सोने चांदी के आभूषण गायब थे। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी को मालूम था कि वह अलमारी चाबी कहां रखती है।
ऐसे में वह लाखों के आभूषण लेकर चली गई। पीड़िता ने जब शिकायत की तो झगड़े पर उतारू हो गई। उसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर किरायेदार महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।