शिकोहाबाद: बुआ के घर जाने की कहकर प्रेमी संग गई किशोरी
शिकोहाबाद। बुआ के घर जाने की कह कर गई किशोरी जब देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। कहीं पता न चलने पर थाने में गुमशुदी दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध बहला फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगला प्रभू निवासी एक किशोरी शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अपनी बुआ निवासी शहजलपुर के पास जाने की कह कर घर से गई थी। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश की। फोन पर उसकी बुआ ने घर आने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद किशोरी की मां थाने पहुंची और पुलिस को बहला फुसला कर ले जाने की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिये हैं।