शिकोहाबाद: शादी समारोह के लिए गेट बना रहे मजदूरों को लगा करंट, एक की मृत्यु, दो घायल

-घटना की जानकारी होते ही सीओ समेत थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा
-विद्युत विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुए हादसा

शिकोहाबाद। बटेश्वर रोड स्थिति दुर्गा पैलेस में एक शादी समारोह के लिए बिजनौर से आए पांच मजदूर गेस्ट हाउस के बाहर लोहे के पिलरों पर गेट की सजावट का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर जा रही 11 हजार की लाइन से मजदूर टच हो गया और उसे तेज करंट लगा। साथी मजदूर को पकड़ने के लिए दौड़े दो अन्य मजदूरों को करंट लग गया। इसमें एक की मृत्यु हो गई, जबकि दो हल्के झुलस गये। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। हादसे के बाद विद्युत विभाग और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है।

शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के करीब पांच मजदूर दुर्गा पैलेस के बाहर दो फरवरी को आयोजित एक शादी समारोह के लिए गेट की सजावट का कार्य कर रहे थे। जब मजदूरों ने लोहे के पिलरों को खड़ा कर दिया और उन पर कपड़ा लगाने का कार्य कर रहे थे। जिसमें से एक मजदूर सोनू (37) रामप्रकाश ऊपर कपड़ा बांध रहा था, तभी अचानक उसका हाथ ऊपर जा रही 11 हजार की लाइन से टच हो गया। जिससे उसे जोरदार करंट लगा। उसके नीचे खड़े दो युवकों ने उसे पकड़ा तो उन्हें भी करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि ऊपर काम कर रहा युवक बुरी तरह से भुन गया। जबकि उसके दो साथी भी करंट लगने से झुलस गये। हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर हैं।

हादसे की जानकारी होते ही सीओ प्रवीन कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मृतक और घायलों को संयुक्त चिकित्सालय भेजा। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज (30) और विपिन (26) पुत्र जगदीश निवासी सिरकुट सोहरा बिजनौर को प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके दो अन्य साथी जो इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित हैं उनसे पूछताछ की।

जिसमें अभिषेक पुत्र रोहताश और ललित पुत्र कुंवर सिंह ने बताया कि वह लगभग एक माह पूर्व यहां आए थे। वह प्रोफेसर कॉलोनी के पास रहते हैं और गैस्ट हाउस में सजावट का कार्य करते हैं। ललित ने बताया कि वह सभी लोगों को शैलेंद्र नाम का ठेकेदार लेकर आया था, जो घटना के बाद से भाग गया है और उसने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया है। इस संबंध में सीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई है, जबकि दो घायल हैं। हादसे की जांच की जा रही है।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 196

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!