Skip to content

फिरोजाबाद: तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सै. स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का समापन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को टेन्ट पिचिंग के द्वारा तत्काल तम्बू निर्माण, क्राफ्ट एवं अन्य प्रकार के कार्यों को बनाना सिखाया।

प्रशिक्षक सत्यवीर सिंह, नंदलाल एवं विकास बाबू भारती ने त्रिदिवसीय स्काउट गाइड कैम्प में छात्र-छात्राओं को आत्मसुरक्षा, आत्म सम्मान, विषम परिस्थिति, प्राथमिक चिकित्सा, बम्बू बनाना, ड्रिल परेड, अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के अंतिम दिन उन सभी गतिविधियों का छात्र-छात्राओं की टोली बनाकर सभी गतिविधियों का प्रशिक्षण वास्तविक स्वरूप में दिखाया। सभी बच्चों में नई स्फूर्ति, संचार के साथ देश भक्ति, मातृशक्ति एवं मानवता का भाव देखने को मिला। बच्चों के अंदर लगन देखकर सभी ने उनके कार्यो की सराहना की।

स्काउट में इंग्लिश टीम प्रथम व बेम्पर टीम द्वितीय रही और गाइड्स में फ्यूचर टीम प्रथम, कृष्णाकुंज टीम द्वितीय एवं विनम्रता टीम तृतीय रही। प्रधानाचार्य रुपाली भटनागर ने विजयी टीमों को मैडल देकर पुरुस्कृत किया। तथा अन्य सभी टीमों को सम्मान देकर कार्य की सराहना की। प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सीईओ विख्यात भटनागर ने छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों की सहारना करते हुए सभी को धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *