फिरोजाबाद: भाजपा सरकार दलित, पिछड़े समाज को कुचलने का रच रही कुचक्र-रामजीलाल सुमन

-सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का जनपद में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सपा कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

शनिवार को नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन एवं पूर्व सांसद अक्षय यादव का सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर, शाॅल उडाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा सरकार दलित, पिछड़े समाज को कुचलने का कुचक्र रच रही है। भाजपा के शासन में गरीब, किसान, नौजवान और कामगार सभी त्रिस्त है। उन्होंने सपा के पिछल कार्यकाल को याद दिलााते हुए कहा कि अक्षय यादव ने सांसद रहते हुए फिरोजाबाद में सर्वगीण विकास कराने का काम किया था। आज वक्त की आवश्यकता है कि एक बार फिर सभी एकजुट होकर अक्षय यादव को फिरोजाबाद लोकसभा सीट से जिताने का काम करें।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, शिकोहाबाद विधायक डाॅ मुकेश वर्मा, सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव, रमेश चंद्र चंचल, अजीम भाई, खालिद नसीर, छुट्टन भाई, मुकेश जाटव उर्फ टीटू प्रधान, वीरी सिंह प्रधान, योगेश गर्ग, डीपी यादव, मीना राजपूम, चंद्रकांत यादव, डाॅ वियज आर्या, मोहित राठौर, राजकंमार राठौर, राजू जर्रार, कमलेश यादव, केबी यादव, पूजा कुशवाह, डाॅ रोमा यादव, जमुना कठेरिया, मीनू अग्रवाल, गौरव यादव, हिमालय यादव, चरण सिंह यादव, शम्मी कपूर आदि मौजूद रहे।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन को राज्यसभा सांसद नव निर्वाचित होने पर प्रथम बार टूंडला टोल टैक्स आने पर उनका कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने फूलमाला एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षय यादव, प्रदेश महासचिव अनूप यादव, सत्यवीर यादव, महाराज सिंह धनगर, सत्य प्रकाश सागर, नौरंग सिंह यादव, इंद्रजीत सिंह टेटी, डा. राजू यादव, विनोद यादव, विवेक चैहान, संदीप यादव, ओमकार यादव, रोशनलाल निडर, जेपी, भोला यादव, सनी सागर, सतीश कुमार के अलावा सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2558