फिरोजाबाद: सर सैयद डे पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सर सैयद डे समिति द्वारा सर सैयद डे फारुकी पैलेस में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त नें कहा कि सर सैयद अहमद खान ने शिक्षा की अहमियत को समझाया। जिंदगी में शिक्षा बहुत जरूरी है, हमें अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा था कि हमें चाहे एक वक्त खाना मिले, लेकिन बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाए।

एड अब्दुल सलाम एडवोकेट ने कहा कि हमें हर हाल में अपने बच्चों को पढ़ना चाहिए। इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिजवानुद्दीन एवं संचालन असलम भोला ने किया। कार्यक्रम संयोजक असलम भोला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में एके सागर, डॉ विपिन कुमार, दानिश, अख्तर हुसैन अब्बासी एडवोकेट, हकीम रियाज उल हसन, फरीद खान एडवोकेट, गुलफाम, राहत अली खान एडवोकेट, ज्योति शर्मा, रामनरेश यादव, सलमान एडवोकेट, डॉ अर्शी खान, हिकमत उल्ला खाॅ आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2797