फिरोजाबाद: महिला शक्ति के ब्लड डोनेट कैंप में 23 सदस्यों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप आफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में 23 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ ग्रुप की अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जितना लेने वाले को फायदा है, उतना ही देने वाले को भी फायदा होता है। रक्तदान से हम किसी का जीवन तो बचाते ही है साथ ही साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं। रीना गर्ग ने बताया कि महिला शक्ति की सभी सदस्यों का रक्त दान करने से पहले शुगर, ब्लड प्रेशर की जाँच हुई। दीपा अग्रवाल ने बताया शिविर में रक्तदान करने वाली सदस्यों को अस्पताल द्वारा ब्लड डोनर का कैप और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविर में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कल्पना राजोरिया, रीना गर्ग, दीपा अग्रवाल, मोनिका रानीवाला, पूनम गुप्ता, वर्तिका जैन, उज्ज्वल जैन, निधि जैन, राखी अग्रवाल, सीमा बंसल, निक्की नरूला, तनूजा बंसल, अनुपम जैन, निक्की नरूला आदि ने ब्लड डोनेट कर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान डॉक्टर नवीन जैन एवं डॉक्टर गरिमा सिंह ने महिला शक्ति की सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।