फिरोजाबाद: कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों को जारी किये जाएं नोटिस-डीएम



-अधिकारियों ने विकास कार्यो की समीक्षा की

फिरोजाबाद। जिला विकास एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतने बाले सचिवों को प्रगति अत्यंत खराब होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करेंगा। तीन दिन के अंदर प्रगति सही नही पाई गई, तो डीएम उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही करेंगें।

डीएम रमेश रंजन ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, 15 वें वित्त आयोग एवं 5 वां वित्त आयोग, आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण की प्रगति, स्कूल में फर्नीचर की उपलब्धता, गांव में पार्क, खेल का मैदान, लाइब्रेरी के निर्माण की प्रगति, जीरो पॉवर्टी, मनरेगा मॉडल गांव, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। इसमें प्रगति की स्थिति अत्यंत खराब है, इसमें जिले की प्रगति केवल 17 प्रतिशत है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए है कि एक हफ्ते में शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनवाएं, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा में किसानों की रजिस्ट्री होगी तभी उनको किसान सम्मान निधि की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने उपनिदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें प्रगति लाऐं और प्रगति की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराऐं। हर गांव में 25 सबसे गरीब लोगों की सूची उपलब्ध कराएं। है। बैठक में सीडीओं शत्रोधन वैश्य, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, अल्पसंख्या अधिकारी एमपी सिंह के अलाव अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1466

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter