फिरोजाबाद: पाकिस्तान से केवल युद्ध विराम हुआ है, बाकी सभी निर्णयों पर कायम है भारत-जयवीर सिंह



-कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों संग आव गंगा का जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

फिरोजाबाद। अरांव ब्लाक के किसरांव गांव में आव गंगा का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को लगा कि भारत उसके परमाणु शस्त्रों के पास हमला कर रहा है, जिससे उसको काफी नुकसान हो सकता है। तब पाकिस्तान ने अमेरिका से गुजारिश की। पाकिस्तान और अमेरिका के निवेदन करने पर भारत सरकार ने युद्ध को रोक दिया है, लेकिन सिंधु जल समझौते सहित बाकी निर्णयों पर देश अभी भी कायम है।

सोमवार को अरांव ब्लाक के किसरांव गांव में मंत्री ठा. जयवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डीएम रमेश रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी संग मौके पर पहुंचे। जहां विधि विधान से हवन पूजन कर आव गंगा के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस नहर के अस्तित्व में आने के बाद इस क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। समय के साथ इस नहर का अस्तित्व समाप्त हो गया था। इससे न सिर्फ यहां की वाटर लेवल उठेगी, बल्कि पशुओं को पानी मिल सकेगा और बेहतर सिंचाई हो सकेगी। भविष्य में यह प्रेरणादायी साबित होगा। यह नदी लोअर गंगा नहर से भी कनेक्ट है। बाढ़ का प्रवाह इसके शुरू होने से रुकेगा। इस क्षेत्र में 300 फीट नीचे पानी जगह चला गया है। नहर में हर समय पानी रहने से जल स्तर ऊपर उठेगा।

इस अवसर पर मंत्री के हाथों विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चाबी, टैबलेट इत्यादि वितरित किए गए। इस अवसर पर यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 10 के मेधावी छात्रों में अंजली यादव, गोविंद यादव, पवन कुमार, अर्पित, आकृति इत्यादि उल्लेखनीय रहें। जबकि कक्षा 12 के छात्रों में नवीन कुमार, प्राची, अनामिका कुमारी, वैशाली, गौरव सिंह, अजय यादव प्रमुख रहें। वहीं आपरेशन सिंदूर के बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपरेशन अभी बंद नहीं हुआ है। युद्ध बंद हुआ है।

देश की सरकार ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान की ओर से गोली चलेगी तो हमारी ओर से गोला चलेगा। इसके साथ ही मंत्री ने मक्खनपुर में कान्हा गोशाला का भी विधिवत शुभारंभ किया। वहां गोशाला में गोसेवा की। इस दौरान सीडीओं शत्रोहन वैश्य, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डॉ गुरूदत्त सिंह चेयरमेन, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1477

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter