फिरोजाबाद: शिविर में बकाएदारों से बसूले 1.5 लाख, 23 कनेक्शन काटे

फिरोजाबाद। सिरसागंज डिवीजन के गांव हैवतपुर ताखा में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में बकाएदारों से डेढ लाख रूपय वसूल किए। बिल जमा न करने वाले 23 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह ने जेई रंजीत सिंह के साथ शिविर में पहुंचे और उपभोक्ताओं से बिल जमा कराए। गांव कौरारा में घर-घर जाकर कनेक्शन चेक करने के बाद बकाया धनराशि जमा कराई। एक लाख के एक बकाएदार का कनेक्शन को काटकर मीटर को जब्त कर लिया गया।