शिकोहाबाद: बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
शिकोहाबाद। कैंसर से पीड़ित एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की शिनाख्त होने पर परिवार में कोहराम मच गया। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है।
शुक्रवार को डीवाईएसएस ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दि कि रेलवे स्टेशन के मध्य से ट्रेन संख्या 03255 से खंभा संख्या 1212/03 पर एक व्यक्ति रन ओवर हो गया है। जानकारी होते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर तलाशी ली गई। मृतक की पेंट की जेब में रखे मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त 55 वर्षीय गुलजार अली पुत्र आलेनबी निवासी 148 मोहल्ला गढ़िया थाना कोतवाली शिकोहाबाद के रूप में हुई।
जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जीआरपी ने पंचनामा भर कर विधिक कार्यवाही करते हुए शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलजार की माली हालत बहुत पतली थी। वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। जिसकी बजह से वह दर्द शहन नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है।