फिरोजाबाद: रंगारंगा कार्यक्रम के साथ मनाया पारिवारिक होली मिलन समारोह

फिरोजाबाद। संभागीय कर अधिवक्ता द्वारा आयोजित पारिवारिक होली मिलन समारोह में अतिथियों को सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
फिरोजाबाद क्लब में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा ने शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र शर्मा, अशोक बाबू अग्रवाल, अनिल जैन, कुलदीप मित्तल, कमल गुप्ता, मनोज गुप्ता मंच पर मौजूद रहे। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
महिलाओं ने होली के रसिया, भजन, गीत, चुटकले शायरियां सुनाकर चार चांद लगा दिए। राधा कृष्ण के स्वरूपो ने मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य, पारंपरिक नृत्य एवं फूलों की होली के द्वारा सभी अतिथियों का मन मोह लिया। अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने आपस में गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शेखर चौरसिया, असित कुमार सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रष्टि जैन, प्रवीन शर्मा, राहत अली, अंशुल अग्रवाल , पंकज गुप्ता, संजय जैन, दीनदयाल, विकास जैन, निखलेश शर्मा, आफताब, गौरव बंसल, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।