फिरोजाबाद: तीन शातिर अपराधी दबोचे, असलाह बरामद
फिरोजाबाद। जनपद की तीन थानों की पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह व कारतूस बरामद हुए है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार राणा ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान मुकदमें में वांछित अभियुक्त धोनी उर्फ निहाल पुत्र दिनेश गिहार निवासी आंबेडकर नगर गिहार कालोनी सौरिख जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया है। जो हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था। थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने गश्त के दौरान छापा मारकर जोनी पुत्र मुकेश निवासी नागऊ थाना टूंडला को एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इसी थाना पुलिस ने सहदेव पुत्र उदय प्रताप निवासी नागऊ थाना टूंडला को असलाह व कारतूस सहित पकड़ा है।