फिरोजाबाद: एसएसपी ने थाना रामगढ़ में परिवार परामर्श केंद्र का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे।
बुधवार को थाना रामगढ़ में परामर्श केंद्र का शुभारम्भ एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य है घरेलू विवादों को आपसी बातचीत और समझदारी से सुलझाना है। ताकि लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर में न फंसे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि यह केंद्र पारिवारिक कलह को कम करने और समाज में सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे, शैलेन्द्र कुमार, महिला उपनिरीक्षक सुषमा, महिला काउंसलर कल्पना राजौरिया, प्रदीप शर्मा, मानिकचंद सक्सेना, राहुल जैन, संजीव वर्मा, राहुल उपाध्याय सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।