फिरोजाबाद: महिला शक्ति ने माताओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में मातृ दिवस मनाया गया। जिसमें ग्रुप की सभी सदस्यों की माँ और सासूमाँ को सम्मानित किया गया।
अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने कहा कि ग्रुप की माँ और सासू माँ को बुलाने का उद्देश्य उनको खास महसूस कराना और उनके साथ मस्ती करना था। ताकि इस छोटे से प्रयास से रिश्तों में और मिठास घोल सकें। यदि सभी अपने माता-पिता और बुजुर्गों का मान सम्मान और ध्यान स्वयं करें, तो दुनिया में किसी वृद्धाश्रम के बनने की जरूरत ही नहीं होगी।
रीना गर्ग ने बताया कि सबसे पहले सभी मां व सासू मां का टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। फिर उन्हें गेम्स और तम्बोला गेम खिलाया। उनके मनोरंजन के लिए सास बहू और मां बेटी की जोड़ी ने हास्य प्रस्तुति, संदेशात्मक प्रस्तुति, नृत्य प्रस्तुति और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुतियां कमलेश सचदेवा, रेनू अरोरा, निशा जैन, पूनम अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, मधु गर्ग, राखी बंसल, शिवांगी बंसल, गौरी बंसल, मीत सलूजा, श्वेता, सोनिया शर्मा, गौरवीका द्वारा दी गई।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चैहान और दीपा अग्रवाल ने कहा कि आज माताओं के सम्मान के साथ-साथ धरती माता के सम्मान में भी जयकारे लगाए गए। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए सीमा पर तैनात भारतीय जल, थल और वायु सेना की प्रशंसा की। इस लड़ाई में शहीद हुए वीर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि देकर मौन रखा गया। कार्यक्रम में सभी माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मोनिका, नीतू, तनु, सरिता, निक्की, निशा, लवली, संगीता, अलका निहारिका आदि ग्रुप की सदस्यों का सहयोग रहा।