फिरोजाबाद: युक्ति पांडे का आईपीएस में चयन होने पर हुआ जोरदार स्वागत

फिरोजाबाद। श्री पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर मंदिर महंत रमेश आनंद गिरी के सानिध्य मे ंमंदिर समिति सदस्यो ने युक्ति पांडे का यूपीएससी परीक्षा 2025 में चयन होने पर स्वागत किया। उन्होंने आॅल इंडिया परीक्षा में 173 रैंक प्राप्त कर आईपीएस में चयन हो गया है।
युक्ति पांडे अपनी ननिहाल लेबर कॉलोनी में नाना नानी के घर आई थी। उन्होंने बताया वह मूल रूप से इटावा जिले की रहने वाली है। एचबीटी आई कानपुर से बीटेक की। कंप्यूटर साइंस से प्राइवेट कंपनी में जॉब किया। कोविड काल में अपना जॉब छोड़कर सिविल सर्विसेज की ऑनलाइन तैयारी की। 2024 में पीसीएस की परीक्षा पास की और वर्तमान में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नोएडा में कार्यरत है। उन्होंने कहा अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी कानून व्यवस्था पर ध्यान देना होगा।
स्वागत करने वालों में पंकज भारद्वाज, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मुकेश शुक्ला, नागेंद्र सिंह, धीरज गुप्ता, मधुरिमा वशिष्ठ, मंजू भारद्वाज, किरण पांडे, रिचा दीक्षित, प्रतिमा वशिष्ठ, कीर्ति शर्मा, स्वती भारद्वाज, साधना, सुनीता भारद्वाज आदि रहे।