Skip to content

फिरोजाबाद: महिला होली गीत प्रतियोगिता में रेखा शंखवार ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। होली गीत प्रतियोगिता में सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता से ओत-प्रोत लीला बंदी एवं काया खोजी भजन पर आधारित रचनाओ की प्रस्तुति देकर महिला होली गायकों ने समा बांधा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संस्थान के द्वारा सत्यनाम सदन कबीर नगर में आयोजित होली मिलन एवं महिला होली गीत प्रतियोगिता में आजाद नगर की रेखा शंखवार में बाजी मारी, सैनिक नगर की श्यामा देवी द्वितीय एवं कबीर नगर की मिथिलेश तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा ने श्री राम-जानकी की वंदना प्रस्तुत करके किया।

कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा की होली का त्यौहार सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ाने में सहायक होता है। होली गीत प्रतियोगिता की परंपरा हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति को सहेज कर रखने में सहायक सिद्ध हो रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संस्थान भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का संरक्षण करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम संयोजक भगवानदास शंखवार ने सभी महिलाओं को स्टॉल दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरिओम प्रकाश शर्मा आचार्य, अरविंद बघेल, स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ दीनदयाल, विनोद पचैरी, रविन्द्र शर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी, केशवदेव शंखवार, रामलखन, शिवकुमार शंखवार, मनोज कबीर, अनुपम शर्मा, दुर्गेश यादव, मूवी शर्मा, रविता गुप्ता, चंद्रकांता शंखवार, रक्षा कुलश्रेष्ठ, प्रीति श्रोत्रीय, अनुपम दिशा, मानसी गुप्ता, रमा भदौरिया, अखिलेश सविता, रेखा जाटव, नीतू सिंह, आकृति सहयोगी, आरती वाजपेयी, मीना दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *