फिरोजाबाद: श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। स्थानीय मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल, अन्य सामान तथा बंद मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं करने वाले सात चोरों को थाना उत्तर पुलिस ने मंगलवार रात जलेसर रोड से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के 12 मोबाइल और ईको कार बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, इन सभी को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया।

थाना उत्तर पुलिस ने जलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पीछे से विशाल और विकास उर्फ नीरू निवासीगण मुहल्ला खेड़ा उत्तर, शिवम, नवनीत उर्फ नितिन और साहिल गोस्वामी कबीर नगर, पंकज उर्फ विजय गांव फडोरा, एलाऊ मैनपुरी तथा भोला उर्फ जितेन्द्र निवासी आनंद नगर खेड़ा को गिरफ्तार किया।

एसपी सिटी ने बुधवार को अपने कार्यालय में बताया कि आरोपित चोर ईको कार से गोवर्धन, मथुरा, वृन्दावन तथा स्थानीय जिले के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं व राहगीरों से मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर सस्ते में बेच देते हैं। इसके अलावा रेकी कर बंद मकानों में भी चोरी की घटनाएं करते हैं। आरोपित अपने पास चाकू रखते है। यदि कोई विरोध करता हैं तो उसे वे चाकू दिखा कर डरा देते हैं।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1281