शिकोहाबाद। शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा द्वारा लिखे पत्र के बाद प्रशासन हरकत में आया। बृहस्पतिवार को एसडीएम विवेक मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने तहसील तिराहे पर पहुंच कर आगरा और इटावा व मैनपुरी से आने वाली बसों को रोडवेज बस स्टैंड पर भेजा। उन्होंने हिदायत दी कि चालक सभी बसों को रोडवेज स्टैंड पर ले जाएंगे। अगर कोई भी चालक बसों को सीधा बाईपास से होकर निकालेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
विधायक के पत्र के बाद हरकत में आये प्रशासनिक अधिकारियों ने सुभाष तिराहे पर खड़े होकर रोडवेज बसों को स्टैंड पर जाने के लिए कहा। वहीं डग्गेमार वाहन चालकों में भी खलबली मच गई। पुलिस फोर्स और एसडीएम को चैराहे पर देख डग्गेमार वाहन जो तिराहे को जाम किए खड़े रहते थे, एक भी दिखाई नहीं दिया। सभी लोग वाहनों को लेकर भागते दिखे।
इस दौरान एसडीएम विवेक शर्मा ने रोडवेज विभाग के कर्मचारियों को भी इस नियम को सख्ता से पालन कराने क निर्देश दिये। इस अवसर पर सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा अन्य रोडवेज के कर्मचारी भी मौजूद रहे।