-हमारा वोट तो लिया जाता है, परंतु कोई भी पार्टी नहीं देती तबज्जो
फिरोजाबाद। मैथिल समाज अपने सहयोगी संगठनों के साथ एक अक्तूबर को शक्ति प्रदर्शन करेगा। इसकी जानकारी बृहस्पतिवार को एकता मंच द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन बम्बा बाईपास रोड ठारपूठा चैराहा स्थित सीएस रिसोर्ट में करके दी।
जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुये कार्यक्रम संयोजक पप्पूलाल झा ने बताया कि हमारे समाज के लोग करीब 50 जिलों में है। अन्य जातियों के लोग भी हैं। समाज के सभी वर्ग से अपील है कि सब लोग एक मंच पर आकर यहां एकजुट हों। उन्होंने कहा कि बड़ी पीढ़ा होती है कि वोट तो हमारा ले लिया जाता है। परंतु नेतृत्व को कोई भी पार्टी किसी भी पद पर आगे नहीं बढाती। लेकिन अब हम पीछे लगने का काम नहीं करेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हम सभी लोग विश्वकर्मा समाज,मैथिल समाज,धानुक,पांचाल सभी एकजुट होकर एक अक्टूबर को बडा सम्मेलन करेंगे। ये सम्मेलन बम्बा बाईपास रोड ठारपूठा चैराहा स्थित जिला स्तरीय सीएस रिसोर्ट में रखा है। बाकी आगामी समय में लखनऊ में भी रखने की रणनीति है। इस दौरान अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।