फिरोजाबाद: त्रिनेत्र एप की मदद से पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नेपाली युवक को बरामद किया

फिरोजाबाद। जनपद में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए वरदान सावित हो रहे हैं। एक नेपाली युवक बस से लघुशंका के लिए नीचे उतरा, लेकिन काफी देर तक वह नहीं लौटा। इसके बाद उसके साथी ने थाना सिरसागंज में युवक की गुमशुदी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर त्रिनेत्र एप की मदद से नेपाली युवक को बरामद कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि नेपाल देश का सोम बहादुर गोले (34) वर्ष पुत्र चंद्र बहादुर गोले निवासी सिकोरा जनपद मकवानपुर नेपाल कौशांबी गाजियाबाद से गोरखपुर जाने वाली बस में सफर कर रहा था। सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत 73 माइल स्टोन के समीप रोडवेज बस को रुकवा गया। यहां लोगों ने लघुशंका की। लेकिन यहां से वह अचानक गुम हो गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा तो उसके साथी ने युवक के गुम होने की सूचना थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने नेपाली युवक के गुम होने की सूचना पर तत्काल कार्य करते हुए टीम गठित कर दी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मात्र 12 घंटे के अंदर नेपाली युवक सोम बहादुर गोले को बरामद कर लिया। पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहाना की।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 814