फिरोजाबाद: श्रीमद् भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा 29 को

फिरोजाबाद। श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जिसमें 551 सौभाग्यशाली महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी।

कथा व्यास आचार्य राधाशण द्विवेदी ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा 29 दिसम्बर से लेकर एक जनवरी तक श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जायेगा। जिसकी भव्य मंगल कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, गांधी पार्क चैराहा होते हुए स्टेशन रोड होते हुए जीआर प्लाजा में पहुंचकर सम्पन्न होगी।

शोभायात्रा में लगभग 551 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। वार्ता के दौरान मेघेन्द्र सिंह चैहान उर्फ पिंकी, पूनम चैहान, प्रशांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2687