टूंडला: ई-टिकटो की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

टूंडला। ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त सीबीआई व आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसके पास से दो टिकट, नगदी, कम्प्यूटर सिस्टम बरामद किया है।

सीबीआई टूंडला थाना प्रभारी ज्ञान चन्द्र एवं आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चैधरी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान तीन साल से किला रोड़ अवागढ़ में स्थित आजम कंप्यूटर्स नामक दुकान पर एजेंट की आड़ में पर्सनल यूजर से तत्काल ई-टिकटें बनाकर रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाई।

पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम अहमद सकलेन पुत्र लियाकत अली उम्र 24 वर्षीय निवासी वार्ड नंबर 2 तवायफन, थाना अवागढ़, जिला एटा बताया है। जिसके पास से भविष्य यात्रा की दो ई-टिकट कीमत 791.45 रुपए’ कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिन्टर, 100 रूपये नगदी बरामद की है।

इस सम्बन्ध में सीबीआई एएसआई विनोद गौतम ने बताया कि यह अभियुक्त ऐजेंट की आड़ में पर्सनल आईडी से तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल ई-टिकटें बनाकर 200 से 300 रुपए प्रति टिकट अधिक लेकर पिछले तीन वर्ष से ई टिकटों का अवैध व्यापार करता है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445