फिरोजाबाद: सरकारी अस्पताल में महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट, सीसीटीवी आया सामने

फिरोजाबाद। सोमवार को जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर महिला कांस्टेबल के साथ दो महिलाओं ने मारपीट कर दी। कांस्टेबल अस्पताल की सुरक्षा में लगी थी। लाइन से अलग हटकर खड़ी महिला को लाइन में आने की कहते ही महिला ने उसके साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है।

फिरोजाबाद के मेडीकल काॅलेज के जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर महिला कांस्टेबल मंजू देवी की ड्यूटी लगी थी। डाक्टर को दिखवाने के लिए मरीज पर्चा बनवाने की लाइन में लगे थे। महिलाओं की लाइन भी काफी लंबी थी। तभी वहां लाइन के सहारे एक महिला मोहर श्री आकर खड़ी हो गईं, जबकि उनके साथ आई दूसरी महिला पीछे की ओर खड़ी थी।

कांस्टेबल ने महिलाओं को लाइन में लगकर पर्चा बनवाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हो गया और फिर उसके बाद धक्का मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होता देख महिला के साथ आई दूसरी महिला ने भी मारपीट शुरू कर दी। लाइन में लगे अन्य मरीज दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट होते हुए देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया। बाद में अस्पताल कर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों को अलग किया।

मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अस्पतालकर्मियों ने मारपीट करने वाली एक महिला मोहरश्री को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर थाना उत्तर कमलेश दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2558