फिरोजाबाद: सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने जसराना विधानसभा के गांवों में भ्रमण कर लोगों से मांगा समर्थन

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने जसराना विधानसभा के गांव नगला खेड़ा, नगला केवल, मोहब्बतपुर, छीतली, सुराया, कोंडरा, थरौआ, खेरी, चंदनपुर, राजगढ़ भदाना, नगला नौजर (पिलख्तर फतेह), पिलख्तर जैत, गहेरी, कछवाई का भ्रमण लोगों से समर्थन मांगा। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।

सपा के पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने नगला खेडा में शहीद हेम सिंह को याद करते हुए कहा कि सपा के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव नेताजी ने भारतीय सेना के शहीदों का शव घर तक लाने की व्यवस्था की। जिससे उनका मृतक शरीर को इज्जत के साथ सलामी देकर दाह संस्कार किया जा सके। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भारतीय संविधान को खतरा है। चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर भाजपा दूसरे दलों को हराना चाहती है।

सपा सरकार में छात्र-छात्राओं को लेपटॉप, कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, मजदूरों को साईकिल, लोहिया आवास योजना, समाजवादी पेंशन, लखनऊ एक्सप्रेस-वे, जनेश्वर मिश्र योजना, फिरोजाबाद को मीठा पानी जैसी योजनाऐं चलाई गई थी। पीडीए ऐसा आंदोलन है, जो हर व्यक्ति की आवाज को उठाने का कार्य करता है। सपा की पीडीए ही एनडीए की सरकार को हरायेगी। भारतीय संविधान में सबको बराबरी का हक मिलेगा।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, पूर्व विधायक रामप्रकाश यादव, डॉ पीएस यादव, विजय आर्या, प्रदीप यादव, सुनील यादव, डॉ सुकेश यादव, श्यामपाल यादव, शीलेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, कमलेश यादव, केवी यादव, वीरेन्द्र यादव, हरेन्द्र सिह प्रधान, सुधीर सिंह, प्रकाश सिंह, प्रेमपाल शास्त्री, नरेश फौजी, रामू यादव, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2558