टूंडला: थाना टूंडला पुलिस ने चोरी के माल सहित तीन चोरों का पकड़ा

टूंडला। कई स्थानों पर गैंग बनाकर चोरी करने वाले तीन चोरों को थाना टूंडला पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जबकि चार चोर भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गये चोरो के पास से चोरी के माल सहित दो गाड़ी पकड़ी है जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रूपयें बताई गई है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को जेल भेजा है।

क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मूखबिर की सूचना मिली कि मौहम्मदपुर में तीन चोर चोरी के माल सहित खड़े हुए है। मौके पर पहुंची थाना टूंडला पुलिस ने तीनों चोरो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां उनकी तलाशी लेने पर 11 लाख रूपये का चोरी का माल बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान तीनों चोरो ने बताया कि 6 व्यक्ति गैंग बनाकर रात्रि में मण्डी आदि से अनाज, निर्माणाधीन घरो से सरिया व लोहे का सामान, बन्द घरो में गेट का कुन्दा काटकर, सड़क या घरो के सामने खड़े जनरेटर के अल्टीनेटर को रिन्चो से खोलकर चोरी कर लेते है। तथा दुकानो के बाहर सड़क पर रखे हुए स्टील व लोहे के जंगले आदि सामान की चैन काटकर सामान चोरी कर लेते है। और गौरव के घर पर लाकर रख देते है।

मौका मिलते ही लोहे का छुटपुट सामान और अल्टीनेटर का ताँबा निकालकर पचोखरा में रुपेन्द्र पुत्र राजबीर निवासी जारखी थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद की कबाडे की दुकान पर ले जाकर बेच देते है। फ्रेश स्टील व लोहे के दरवाजो को ग्राहक ढूँढकर नये बन रहे घरो के लोगो को कम दाम में बेच देते है। चोरों ने कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम गौरव पुत्र लाल सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष, कुलदीप सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला गौला कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उम्र 19, सौरभ कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष बताया है।

जबकि रवि पुत्र लाल सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना टूंडला, विवेक उर्फ लूला पुत्र नरेन्द्र निवासी मौहम्मदपुर थाना टूंडला, जितेन्द्र उर्फ कुक्कू पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगला गोला कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, रुपेन्द्र पुत्र राजबीर निवासी जारखी थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद फरार चल रहे है।

जो कि गैग के मास्टर माइंड है। पुलिस ने तीनों चोरो को जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित, उपनिरीक्षक जय सिंह, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, दिलीप कुमार, सुशील कुमार, भूपेन्द्र कुमार, सुरजीत सिंह, रौकी तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार आदि प्रमुख है।

चोरी का यह सामान हुआ बरामद
टूंडला। चोरो के कब्जे से 13 सरिया बन्डल लोहा, 2 अदद स्टील के दरवाजे के पल्ले, 1 चोखट स्टील, 2 रेलिंग स्टील, 15,000 रुपये नगद, लोडर विक्रम टैम्पो, 1 बाइक, टाटा लोडर आदि सामान लगभग 11 लाख बरामद हुआ है।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445