फिरोजाबाद: फूल डोले मेला के अध्यक्ष बने प्रमोद यादव

फिरोजाबाद। रविवार को मोहल्ला कोटला में लगने वाले फूल डोले मेले का चुनाव राधा कृष्ण मंदिर में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से फूल डोले मेले का अध्यक्ष प्रमोद यादव को चुना गया। इस दौरान शेर सिंह यादव, श्याम सिंह यादव पार्षद, राज बहादुर यादव, गुड्डू यादव, यतन यादव, सुधीर यादव, अजय यादव, सुभाष यादव, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1323