टूंडला। संत गाड़गे महाराज की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ दीपा चैराहे से निकाली गई। जिसमें आधा दर्जन झांकियां शामिल रही। इस दौरान शोभायात्रा में दिवाकर समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संत गाड़गे महाराजा की शोभायात्रा नगर में बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें आधा दर्जन झाकियां शामिल रही। जो सभी का मनमोह रही थी। शोभायात्रा दीपा चैराहे से प्रारंभ हुई जो दीपा चैराहा, बल्देव रोड, थाना कोतवाली, बिहारी विलास, डा. घोष कोठी, जीजीआईसी कालेज, भारत माता चैक, भर्रा नाला, सब्जी मंडी, नगला राधेलाल होते हुए सूर्य नगर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर तारा चन्द्र दिवाकर, केएस यादव, जगदीश सिंह, मान सिंह, विजय सिंह, सतीश दिवाकर, जीवाराम सिंह, अशोक कुमार माथुर, संजय, रूपेश, जगदीश, सनी, लोकेश दिवाकर, राकेश दिवाकर, धर्मेन्द्र दिवाकर, लाल दिवाकर, वकील दिवाकर, ब्रहम्मदत्त, नारंगी दिवाकर, सुनील दिवाकर आदि मौजूद रहे।