फिरोजाबाद: सपा प्रत्याशी ने मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से मांगा जनसमर्थन

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व सांसद अक्षय यादव ने पीडीए चैपाल के अंतर्गत विधानसभा फिरोजाबाद के मौहल्ला जाटवपुरी, मक्का कॉलोनी, शरीफाबाद, करीमगंज, मक्का कॉलोनी, हबीबगंज, 16 फुटा रोड, गवका कॉलोनी गढ्ढा, आकाश वाणी रोड, अजमेरी गेट आदि मौहल्लों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा।

पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उनके बड़े नेताओं के इशारे पर ईडी एवं सीबीआई सरकारी संविधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा अपने प्रकोष्ठ की तरह सरकारी संविधानिक संस्थाओं को इस्तेमाल कर रही है। ईवीएम के खिलाफ आंदोलन चर्म पर है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें सीजीआई चन्द्रचूड पर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भरोसा किया था।

जिसमें पेनल बदल कर जस्टिक वेला त्रिवेदी, जस्टिक खन्ना को कर दिया गया है। पेनल पर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का भरोसा नहीं है।भाजपा सरकार सब पर दबाव बना रही है। जैसे राज्य सभा के चुनाव में पूरी तरह से विधायकों डराया, धमकाया गया और लोभ, लालच देकर सपा के विधायकों का वोट अपने पक्ष में डलवाने का कार्य किया। उन्होंने सभी से एकजुट होकर इंण्यिा गठबंधन को वोट देने की अपील की।

इस दौरान पूर्व विधायक रमेश चन्द्र चंचल, पूर्व विधायक अजीम भाई, खालिद नसीर, छुट्टन भाई, मीना राजपूत, नरेश चन्द्र शंखवार, डॉ विजय आर्या, वीरी सिंह प्रधान, मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान, योगेश गर्ग, राजू जर्रार, कमलेश यादव, इंद्रवती यादव, हनीफ खाकसार, दिव्यांश यादव, जुवेर खान, सार्थक प्रजापति, मोहित शर्मा, अकील अंसारी, आदर्श धन्नू, राजू यादव, रामप्रताप आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1281