टूंडला: जीआरपी-आरपीएफ पुलिस ने दो अभियुक्तों को 70 बोतल सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

टूंडला। थाना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस फोर्स ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन टूंडला पर दो अभियुक्तों को अंग्रेजी शराब की 70 बोतल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रूपये बताई गई है।

रेलवे स्टेशन टूंडला प्लेटफार्म संख्या 6 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दो व्यक्ति दो व्यक्ति खड़े हुए दिखाई। दिए पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो घबराकर भागने लगे। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां उनकी तलाशी लेने पर 70 बोतल अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्रांड की बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए है।

पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम आकाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश शाह निवासी ग्राम नुमोईया थाना तुरकौलिया जनपद पूर्वी चंपारण बिहार उम्र करीब 23 वर्ष, कुलदीप कुमार पुत्र सोनालाल शाह निवासी वार्ड नंबर 15 ग्राम व पोस्ट चंडीस्थान थाना गोविंदगंज चांदी स्थान जनपद पूर्वी चंपारण, बिहार उम्र करीब- 22 बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि अभियुक्तगण शराब हरियाणा से ले जाकर बिहार में बेचते है। इस समय चुनाव का माहौल है और बिहार में शराब बंदी भी है इस तरह से बेचकर मोटा मुनाफा कमाते है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक राजीव तौमर, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, सोनपाल गौतम, आरपीएफ एएसआई अनेक सिंह, सीबीआई एएसआई विनोद गौतम, प्रवीण वशिष्ठ, गंगाधर आदि रहे।

 

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445