Skip to content

फिरोजाबाद: कवियों ने कविताओं के माध्यम से नगरवासियों को मतदान के प्रति किया जागरूक

-फिरोजाबाद क्लब में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से जनपद वासियों को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी एवं आईजी दीपक कुमार मौजूद रहे।

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद स्थानीय कवि यशपाल ने अपनी कविता ‘‘भईया मतदान जरूरी है, बहना मतदान जरूरी है, एक-एक मतदाता का मतदान जरूरी है‘‘ कि कविता से जनपद वासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार से कवि सुरेन्द्र शर्मा, प्रताप फौजदार, दीपा मांझी, रमेश मुस्कान, हेमंत पाण्डे, अजय ने राष्ट्र भक्ति व मतदाता जागरूकता की कविताओं को पढकर श्रोताओं मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि पिछले चुनावों में जनपद में बढ़-चढकर मतदान में हिस्सा लिया है, इस बार और अधिक उत्साह के साथ सात मई को सभी को मतदान करना है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जनपद के एक-एक मतदाता को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। कवि सम्मेलन का आयोजन प्रदीप गुप्ता ओम गलास, हेमंत अग्रवाल बल्लू, राजकुमार मित्तल, मुकेश गुप्ता मामा, संजय मित्तल, हेमंत अग्रवाल चॉइस आदि के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व स्वीप ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने किया।

इस दौरान एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, एसडीएम आदेश कुमार सागर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, शहर के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *