टूंडला: जीआरपी-आरपीएफ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 814 ग्राम सोना सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

टूंडला। जीआरपी-आरपीएफ पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन टूंडला प्लेटफार्म 7 से एक व्यक्ति को 814 ग्राम सोना सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गये सोने की कीमत लगभग 60 लाख रूपये बताई गई है।

जीआरपी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज व आरपीएफ के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन टूंडला पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान प्लेटफार्म सात पर एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो घबराकर भागने लगा। तभी पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां उसकी तलाशी लेने पर 814 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम धीरज कुमार गौड़ पुत्र दयाचन्द्र शर्मा निवासी सतोहा गोवर्धन रोड थाना हाइवे मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।

इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि कानपुर से मथुरा सोना एक ज्वेलर्स के लिए ले जाता है तथा वहां से इसके बदले में सोने के बने हुए आभूषण प्राप्त कर लेता है। फिर इसे कानपुर में बेच देता था। जब इसके पक्के बिल के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषपूर्ण जवाब नही दे सका और संबंधित माल का कोई भी लीगल डॉक्यूमेंट भी नही दिखा सका। इस सोने का वजन 814 ग्राम है जिसकी मार्केट कॉस्ट लगभग 60 लाख रुपए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजीव तौमर, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार, एएसआई विनोद कुमार गौतम, जयपाल सिंह आदि है।

 

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445