फिरोजाबाद: आयुष विभाग एवं नगर विकास विभाग की अनूठी पहल

-अटल पार्क में आयोजित निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ो लोग कर रहें प्रतिभाग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग एवं नगर विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अटल पार्क में पिछले 14 माह से अनवरत योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जौंधरी पर तैनात योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा लोगों को योग सीख रहे हैं। जिसमें सैकड़ो योग साधक योगासन और प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। शिविर में प्रातः 5 से 6 बजे तक योग की विभिन्न विधाओं जैसे योगासन और प्राणायाम के माध्यम पेट संबंधी बीमारियों घुटना दर्द, कमर दर्द, हृदय, किडनी, लिवर और फेफड़ों के साथ ही सर्वाइकल जैसी बीमारियों में आश्चर्यजनक लाभ हो रहा है। सिविल के संयोजक एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने लोगो से अपील की है कि शिविर में पधार कर, करो योग, रहो निरोग के नारे को सार्थक करें।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1270