टूंडला। अधिवक्ताओं द्वारा 20 अगस्त से ग्राम न्यायालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा था। शनिवार को जिला बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव व न्यायिक अधिकारी टूंडला धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा अनशन स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया और संघर्ष समिति की सभी मांगों को जिला जज द्वारा मान लिया गया।
ग्राम न्यायालय टूंडला के क्षेत्राधिकार से संबंधित पत्रावलियों की छंटनी का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ पत्रावलियां ग्राम न्यायालय टूंडला स्थानांतरित भी कर दी गई है। वहीं ग्राम न्यायालय के क्षेत्राधिकार को बढ़ाने की मांग समिति के सदस्य सरकार से करते रहेंगे। मुख्य रूप से क्रमिक अनशन में भीड़ चोब सिंह आर्य, यादवेंद्र सिंह जादौन, योगेश यादव, भूपेंद्र, नेम सिंह, संजय पौनिया, सुधाकर उपाध्याय, धीरेन्द्र शर्मा, हरिओम शर्मा, लीलाधर, सौदान सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।