फिरोजाबाद: एकल मैच में अदिति, युगल मैच में निशा चैहान ने मारी बाजी

-एक दिवसीय ओपन महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। जिला ओलंपिक संघ एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ऑर्चिड्ड ग्रीन ब्रांड एंबेसडर द्वारा आयोजित एक दिवसीय ओपन महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ऑर्चिड्ड ग्रीन में किया गया।

ओपन महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्रपति अवॉर्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋतुजा एवं रिद्धि बघरिया असिस्टेंट कमिश्नर डीआईसी के द्वारा सयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में 40 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मैच मनु पार्टनर नीमा और दीक्षा पार्टनर ईशा के मध्य खेला गया। देर रात तक संपन्न हुए मैच का पुरस्कार वितरण चंदन पांडे एसिटेंट कमिश्नर फूड द्वारा किया गया।

जिसमें एकल मैच में विजेता अदिति व उप विजेता उमा गुप्ता रही। युगल मैच में विजेता निक्की नरूला पार्टनर निशा चैहान, उप विजेता अनन्या पार्टनर महक रही। मैच के निर्णायक की भूमिका मनु यादव, गौरव दत्त बंसल, एकांश अग्रवाल, अंकित वर्मा, यशिका गौतम, अर्चना ने निर्वाहन की।

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के मुख्य संरक्षक प्रदीप मित्तल (पम्मी), अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा, अनुराग गुप्ता, राजीव यादव, असलम खान, जितेंद्र यादव, निर्देश सिंह, मनोज बंसल, निशांत नरूला रही। आर्किड ग्रीन ब्रांड एंबेसडर की टीम में शिखा गर्ग, सौम्या चैहान, अक्षत गर्ग, वर्तिका जैन, मेघा जैन, इशिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नीता जैन रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2789