शिकोहाबाद: बीस लाख रुपये की नकदी सहित 40 लाख का सामान लेकर प्रेमी संग गई पुत्री

-पीड़ित पिता ने पुत्री के प्रेमी के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
शिकोहाबाद। साहब मेरी पुत्री को एक युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। उसकी पुत्री घर में पुत्र की शादी के लिए रखे 20 लाख रुपये और लगभग 20 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण भी साथ ले गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के मुहल्ला निवासी केशवलाल ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि 21 दिसंबर को साढ़े नौ बजे शैलेंद्र कुमार निवासी ग्राम केलामऊ बसरेहर इटावा बहला फुसला कर उसकी पुत्री ज्योती को ले गया है। काफी खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चला है। जब कुछ लोगों से शैलेद्र के बारे में जानकारी की तो उन्होंने उसका नंबर दिया है। इस षणयंत्र में शीला देवी, भूरा, गुडुआ, जीवेंद्र आदि भी शामिल हैं।
उसने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। उसने बताया कि पुत्री घर से 20 लाख रुपये नकद एवं लगभग 20 लाख रुपये सोने, चांदी के आभूषण भी ले गई है। उसने यह आभूषण अपने पुत्र की शादी के लिए बनवा कर रखे थे। पुत्र की शादी फरवरी माह में है। पीड़ित ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी पुत्री की बरामदी और धन व जेवरात दिलाये जाने की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अपराध निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।