सिरसागंज: पुलिस व एसओजी टीम ने छह शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

-पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से तीन चोरी के ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल सहित नगदी की बरामद

सिरसागंज। थाना सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 3 चोरी के ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, मोटर साइकिल समेत नगदी बरामद की है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने जानकारी दी।

थाना सिरसागंज पुलिस एसओजी टीम ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की है, टीम द्वारा 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से तीन चोरी के ट्रैक्टर, एक स्कॉर्पियो, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं 152000 नगद रुपए, दो देसी तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। इस मामले का अनावरण एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह और सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी के द्वारा किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण लालू उर्फ अजय पुत्र रामगोपाल यादव निवासी पिलख्तर जैत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, दर्शन पुत्र ओमप्रकाश राजपूत निवासी बायपास रोड अवागढ़ थाने के पास थाना अवागढ़ जनपद एटा, रुखसान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सैतली थाना डिडौली जनपद अमरोहा, राजीव पुत्र सिजारूल निवासी सैथली थाना डिडौली जिला अमरोहा, मो. जकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर अली निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा, अफजाल पुत्र इकबाल निवासी सैथली थाना डिडौली जिला अमरोहा छह आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण जगह-जगह रेकी कर वाहनों को चुराते थे और फर्जी कागजात बना कर अन्य जगहों पर बेच देते थे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566