शिकोहाबाद: चैकिंग के दौरान एनटीएफ व पुलिस ने पकडा 150 किलो गांजा, दो वाहन सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार

शिकोहाबाद। थाना पुलिस द्वारा नगर मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने पाँच अभियुक्तो व दो गाडियों सहित 150 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने पाँचो अभियुक्तो से पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व क्षेत्राधिकारी एनटीएफ आगरा यूनिट के नेतृत्व मे नगर पुलिस व एनटीएफ टीम द्वारा 23 जनवरी मंगलवार को मुखविर की सूचना पर जाँच के दौरान पाँच लोगो को पकडा। जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि स्कार्पियो व ताता कैंटर गाडी द्वारा नमक की बोरियो मे छिपा कर तस्करी के लिये लाये जा रहे 150 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे को फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी मे खपाने के लिये ला रहे थे। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 75 लाख सपये है।

पकडे गये अभियुक्तो ने अपने नाम विवेक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र, गोलू उर्फ गोतम पुत्र ज्ञान सिंह, हसीन खांन पुत्र साहबुद्दीन खान निवासी थाना सासनी हाथरस, अजय कुशवाह पुत्र वालप्रसाद कुशवाह निवासी खेडा गनेशपुर मटसैना फिरोजावाद, रामअवतार पुत्र हरप्रसाद धुर्रा प्रेमनगर पाली मुकीमपुर अलीगढ है। पुलिस ने बताया कि गैंग माफिया गोलू उर्फ मोरध्वज व विपिन पंडित फरार है। ये पहले भी तस्करी मे जेल जा चुके है।

पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मिश्रा, एनटीएफ यूनिट मे निरीक्षक पवन शर्मा, उप निरीक्षक पवन सैनी, उपनिरीक्षक विक्रांत तोमर, हेड कांस्टेबल एनटीएफ राजू त्यागी, अवनीश कुमार, कांस्टेवल प्रेमनारायण, वसीम अकरम, प्रेमचन्द्र कुमार अवनीश कुमार, रवीश कुमार, होमगार्ड कौशल किशोर रहे।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267