शिकोहाबाद: सेठ एमआर जयपुरिया मनाया गया वार्षिकोत्सव

-बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य और नाटक की दी प्रस्तुति

शिकोहाबाद। आगरा रोड रूपसपुर के समीप स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में गुरुवार को वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया।

वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. सुकेश यादव व निदेशक डॉ. गीता यादव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल कॉरपोरेट ऑफिस के वाइस प्रेसीडेंट अरिजीत घोष ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और शिक्षा के बढ़ावे पर जोर दिया। विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। संचालन विद्याधर मिश्र व पाणिनि भारद्वाज ने किया। बच्चों ने विभिन्न नृत्य, मूक नृत्य, नाटक, गीत व भाषण जैसे मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

इस मौके पर मेहमानों में अशोक यादव,शिखर यादव,अदनान, एके कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दीदार सिंह,डीपीएस के प्रधानाचार्य जेरोमी थॉमस,राजीव शर्मा,अंजना शर्मा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में अभिभावक, छात्र. छात्राएं व शिक्षक ने मौजूद रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566