फिरोजाबाद: एनसीसी केडिटों ने किड्स कार्नर स्कूल में किया माॅक ड्रिल

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में माॅक ड्रिल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 6 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

किड्स कॉर्नर स्कूल में माॅक ड्रिल में कर्नल कृष्णकांत सिंह, कर्नल अजय कुमार ने विद्यार्थियों और कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों में समुचित व्यवहार, त्वरित प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन कौशल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपने अनुभवों व प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से युवाओं को संकट की घड़ी में धैर्य, अनुशासन और त्वरित निर्णय क्षमता विकसित करने की सीख दी।

प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, सेवा, और राष्ट्रहित में तत्पर रहने के मूल्यों पर बल दिया। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर, सजग और सशक्त नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। मॉक ड्रिल के अंतर्गत आग लगने, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षित निकासी जैसे अभ्यास कराए गए। कैडेट्स ने इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी दक्षता और समर्पण का परिचय दिया।

माॅक ड्रिल में किड्स कॉर्नर स्कूल की एनसीसी टीम लेफ्टिनेंट शिवम चैहान, सीटीओ शिप्रा अग्रवाल और डी.आई. मदन बघेल की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स और उनके एएनओ (एसोसिएटेड एनसीसी ऑफिसर्स) ने सेमिनार में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, प्रसीईओ विख्यात भटनागर ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1456