फिरोजाबाद: चार जून का लगेगा गंगा दशहरा मेला

फिरोजाबाद। श्री महादेव मंदिर हनुमान टीला यमुना घाट सुधार समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा के पर्व पर दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन चार व पांच जून को किया जायेगा। मेला यमुना घाट सुधार समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश लल्ला का देखरेख में सम्पन्न होगा। मेले को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मेले का सह संयोजक पार्षद सुभाष चंद्र राठौर, उपाध्यक्ष राहुल राठौर, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा, महामंत्री विवेक मिश्रा, मंत्री रानू भारद्वाज, मंीडिया प्रभारी दुष्यंत यादव, मुख्य व्यवस्थापक सुग्रीव यादव, व्यवस्थापक सुभाष यादव, चरण सेवक हनुमान टीला हरिशंकर तिवारी, मंत्री राजकुमार राठौर, प्रवक्ता मोहन बजरंगी, सचिव रंजीत राठौर को बनाया गया है।