सिरसागंज: संजय शर्मा बने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिलध्यक्ष

-पत्रकारों ने लिया सरोकारों से प्रतिबद्ध रहने के संकल्प
सिरसागंज। पत्रकारिता की मिशन भावना बनाए रखने तथा सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रहने के संकल्प के साथ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा दैनिक जागरण को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पूरी कार्यकारिणी की घोषणा जल्द की जाएगी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुंजन चैक स्थित रिसॉर्ट में बैठक हुई। जिला संयोजक उमाकांत पचोरी एडवोकेट ने जिला अध्यक्ष के लिए नाम का प्रस्ताव मांगा। डॉ मुकेश मणिकांचन ने संजय शर्मा का नाम प्रस्तावित किया। जिसे सभी पत्रकारों द्वारा निर्विरोध अनुमोदित किया गया। संयोजक उमाकांत पचोरी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने संजय शर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और सफल कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए आने वाले दिनों में विधिवत् शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी में जुटने के लिए कहा।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का माला एवं पटका से सभी ने स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक व्यापार न होकर मिशन का कार्य है। जिसमें समाज के हित के लिए अपने व्यक्तिगत समय और साधनों का योगदान करना होता है। यह संगठन इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अपने उद्देश्यों को हासिल करने में सफल होगा। उन्होंने प्रांतीय कार्यकारिणी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्यकारी घोषित करने का आश्वासन भी दिया।
बैठक में वर्तमान जिला उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ के अलावा, निर्विकार उपाध्याय, ब्रजेश राठौर, अशोक कुमार, संजीव दुबे, आशीष उपाध्याय, पवन कुमार, सचिन कुशवाह, गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।